Ayodhya

इमादपुर के ग्रामीणों ने सहायक अभियंता विद्युत को सुनाया दर्द

  • इमादपुर के ग्रामीणों ने सहायक अभियंता विद्युत को सुनाया दर्द

अंबेडकरनगर। जलालपुर पावर हाउस से संबद्ध रफीगंज उपकेंद्र से जुड़े इमादपुर गांव के दर्जनों बिजली उपभोक्ता नेवादा उपखंड कार्यालय पहुंच खंड अधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाई। उपभोक्ताओं ने एसडीओ को बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में खंबे तो लगाए गए हैं किंतु उस पर तार नहीं लगाया गया।

2 वर्ष पूर्व गांव में कैंप लगाकर लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति का दावा कर आधार कार्ड लिया गया और सबका कनेक्शन कर दिया गया। ऐसे भी उपभोक्ताओं का दोबारा कनेक्शन कर दिया गया जिनके पास पहले से कनेक्शन था। यहां के उपभोक्ता जब पिछले वर्ष चेकिंग टीम पहुंची तो लोगों को बिजली कनेक्शन की जानकारी दी गई। उपभोक्ताओं ने नजदीक के पोल से बांस बल्ली के सहारे कनेक्शन लिया। दो सप्ताह पहले चेकिंग अभियान के लिए गांव पहुंची टीम ने बकाया के चलते सभी केबल काट ले गई और 35 हजार से लेकर 45 रुपए तक का बिल थमा दिया गया। तभी से गांव में अंधेरा है लोग सरसो का तेल जलाकर जीवन यापन को मजबूर हैं। एसडीओ रवीश कुमार पाण्डेय ने गांव में कैंप लगाकर समस्या के निस्तारण की बात कही। इस मौके पर कंचन,पप्पू,मूरत,संगीता,आशा,रीता दुखरन,राम लखन,रमापति,कैलाश,नारद,संगीता मेवालाल,राममिलन,मनोज,कन्हैया, जयप्रकाश समेत अन्य मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!