आसोपुर चकिया में प्रस्तावित शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

टांडा,अम्बेडकरनगर। टांडा के आसोपुर चकिया गांव में प्रस्तावित शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने एसडीएम अरविंद त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते हुए ठेके के प्रस्ताव पर गहरी आपत्ति जताई। ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि जिस स्थान पर शराब ठेका खोले जाने का प्रस्ताव है, वहां से कुछ ही दूरी पर एक इंग्लिश मीडियम विद्यालय और एक प्राचीन मंदिर स्थित है। ऐसे स्थान पर शराब ठेका खुलने से बच्चों की पढ़ाई और भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ेगा। साथ ही मंदिर की पवित्रता भी भंग होगी, जिससे क्षेत्र की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि शराब ठेके को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि गांव का वातावरण शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित बना रहे।एसडीएम अरविंद त्रिपाठी ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।