आबादी की भूमि पर कब्जा कर रहे लोगो को मना करने पर दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई

टाडा (अम्बेडकरनगर) आबादी की भूमि पर कब्जा कर रहे लोगो को मना करने पर एक पक्ष ने कि दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत, पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि राम सेवक पुत्र स्व0 झपसी निवासी ग्राम कौडाही थाना बसखारी निवासी है। गांव के निवासी राजेश कुमार पुत्र जन्ता लाल चौरसिया, बिपिन उर्फ लालू पुत्र राजेश कुमार चौरसिया, स्वागत पुत्र राजेश कुमार चौरसिया, प्रेमा देवी पत्नी राजेश कुमार चौरसिया, समय करीब लगभग 4 बजे प्रार्थी के आवादी की भूमि पर जबर दस्ती दीवाल बना कर कब्जा कर रहे थे पीडित के मना करने पर विपक्षी एकजुट होकर लाठी डण्डा व फावड़ा से मारना सुरु कर दिया। मारने से मेरे परिवार राम सेवक यादव, श्याम बिहारी यादव पुत्र स्व० सुभीक यादव को बहुत काफी चोटे आ गया। विपक्षी गण अभद्र बहन बेटी की गालियं देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। विपक्षी गण सर्कस व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,