Ayodhya

आपदा मित्र प्रशिक्षण में तहसीलों के स्वयं सेवकों का हुआ चयन

  • आपदा मित्र प्रशिक्षण में तहसीलों के स्वयं सेवकों का हुआ चयन

जलालपुर,अंबेडकरनगर। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में आपदा मित्रों को चयनित कर प्रशिक्षित किए जाने की योजना बनाई गई थी। इस योजना के अनुसार प्रत्येक तहसील से 20-20 स्वयं सेवकों का चयन कर उन्हें आपदा प्रबंधन हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अनुक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भी जिले की तहसीलों से आपदा मित्र स्वयं सेवक के आवेदन मांगे गए थे जिसके अनुक्रम में जलालपुर तहसील से कुल 31 युवाओं ने आपदा मित्र स्वयं सेवक बनने हेतु आवेदन दिया था जिनका साक्षात्कार दिन मंगलवार को दोपहर एक बजे से तहसील परिसर में संपन्न हुआ। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह व संतोष कुमार के द्वारा इस अवसर पर उपस्थित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने हेतु युवाओं को शारीरिक को मानसिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य के साथ आपदा मित्र की योजना शुरू की गई है। इससे किसी भी आपदा में जान व माल की हानि को कम करने में सहायता मिलेगी तथा युवाओं में सामाजिक नेतृत्व की भावना विकसित की जा सकेगी। साक्षात्कार व एकेडमिक बैक ग्राउंड के आधार पर स्वयं सेवकों का चयन कर जल्दी ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!