आखिर कौन है पालिका टांडा के चेयरमैन की कुर्सी पर बैठ कर फोटो खिंचवाने वाला, नवनिर्वाचित का अभी नहीं हो सका है शपथ ग्रहण, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर चर्चा का बाजार गर्म

अंबेडकरनगर।,नगर पालिका परिषद टांडा के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठ कर फोटो खिंचवाने वाला व्यक्ति कौन है आखिर अध्यक्ष की कुर्सी पर यह बाहरी कैसे बैठ गया ?कही यह नगर पालिका की चूंक तो नही है. टांडा नगर पालिका पूरी तरह सीसी टीवी कैमरे से लैस है ऐसे में अध्यक्ष की कुर्सी पर कोई गैर कैसे बैठ गया अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति का बीडिओ सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ है.
टांडा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की कुर्सी संवैधानिक कुर्सी है जिस पर सिर्फ नगर पालिका अध्यक्ष ही बैठ सकता है लेकिन लेकिन टांडा नगर पालिका परिषद में कुछ और ही देखने को मिला है कि नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष चुनी गई शबाना नाज पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद अयाज गुल्लू जो अभी तक शपथ भी नही ली है और न ही कुर्सी पर बैठी है.
वही कोई गैर व्यक्ति पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गया ये बीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वही अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति कौन है जो मेट के खड़े रहने के बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गया और बिना डरे फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है .
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार सिह से बात करने पर बताया कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठ कर फोटो वायरल किया है तो गलत किया है अध्यक्ष पद की कुर्सी एक संवैधानिक कुर्सी पर जिस पर सिर्फ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ही विराजमान होते हैं उनके अलावा और कोई भी नही जिसने भी फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है उसके खिलाफ कार्यवाही होगी.