अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया

टाडा( अम्बेडकरनगर) मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अदद अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार,
हेडकांस्टेबल घनश्याम यादव मय हमराही हे0का0 रामअवध पाल थाना हाजा से देहात रेसर ड्यूटी में ग्राम खासपुर में मामूर था कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति रज्जीपुर नहर के पास अवैध चाकू लिए हुए अपराध करने की नियत से बैठा है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके मकसद हमराही को बता कर एक दूसरे की जामा तलाशी लेकर इत्मीनान किया गया किसी के पास अवैध वस्तु नहीं है।
तत्पश्चात हम पुलिस वाले मुखबिर खास को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की तरफ चल दिए जैसे हम पुलिस वाले रज्जीपुर नहर पुलिया के कुछ दूर पहुंचे ही थे कि मुखबिर खास ने दूर से इशारा करके बताया वही व्यक्ति है जिसके बारे में बताया था और मुखबिर चला गया हम पुलिस वाले इंगित किए गए व्यक्ति के पास जैसे पहुंचे तो व्यक्ति हम पुलिस वालों को देख कर सकपका गया.
वह भागने का प्रयास किया कि हम पुलिस वाले घेर-धार कर उस व्यक्ति को घेर घर कर पकड़ लिए पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो उसने अपना नाम मुन्ना वर्मा उर्फ राज पुत्र महेंद्र वर्मा निवासी ग्राम मधवापुर थाना उम्र 22 वर्ष बताया जामा तलाशी से अभियुक्त के पहने हुए पैट से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ, अभियुक्त से चाकू रखने का लाइसेंस मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा, पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के विरूद्ध आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया हैं,