Ayodhya

अवैध चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

  • अवैध चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अदद अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह मय हमराह का मजाज अख्तर खाँ व कांस्टेबल मुकेश कुमार के थाना हाजा रवाना होकर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित व एनपी डब्लू एवं पेण्डिग विवेचना में भ्रमणशील होकर पूराबक्सराय पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में जियापुर नहर के पास पुल के पास खड़ा है और उसके पास एक चाकू नाजायज है वह अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है।

कोई घटना का अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले मुखबिर को साथ लेकर आगे बढ़ा जियापुर नहर पुल पर एक व्यक्ति खड़ा दिखायी दिया जिसकी ओर इशारा करके वह मौके से चला गया हम लोग अपनी 2 मोटर साइकिल से उस व्यक्ति की ओर आगे बढ़े तो हम पुलिस वालों को देखकर जियापुर नहर पट्टी पकड़ कर गाँव की ओर भागना चाहा तभी हम पुलिस वाले घेर कर पकड़ लिया गया।

नाम पता पूंछा गया तो उसने अपना नाम स्नेहिल गौतम 50 प्रदीप कुमार निवासी खन्शा पहाड़पुर थाना इब्राहिमपुर उम्र 19 वर्ष बताया जामा तलाशी ली गयी तो पहने लोवर की बायी फेट में खुसा एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से नाजायज चाकू रखने का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया तो कासिर रहा और गलती की माफी मागने लगा। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!