अवैध असलहे व जिंदा कारतूस के साथ कटका पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया

जलालपुर, अंबेडकर नगर। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन लोगों को तीन अवैध असलहे व जिंदा कारतूस के साथ कटका पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थाने के उपनिरीक्षक राजबली सिंह यादव अपने हमराहियों के साथ अमड़ी नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे की इसीबीच मुखबिर ने सूचना दिया कि आजमगढ़ की तरफ से लोहरा होते हुए तीन लोग बाइक से आ रहे है जिन के पास अवैध असलहे हैं पुलिस ने थोड़ी देर इन्तजार के बाद देखा कि तीन लोग एक बाइक से आ रहे है जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो भागने के प्रयास में मोटर साइकिल सवार फिसल कर गिर गया।
जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया जामा तलाशी के बाद इन तीनों के पास से 3 अदद तमंचा 315 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद हुई जिन्होंने पूछ ताछ में अपना नाम प्रवेश अग्रहरि निवासी बहिगवां जोगीपुर आलापुर,विवेक दुबे भवानी पुर जहांगीरगंज व सौरभ यादव सतरही आलापुर बताया पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।