अयोध्या-बसखारी मार्ग पर संकेतक न होने से दुर्घटनाओं का बढ़ा ग्राफ

बसखारी,अम्बेडकरनगर। अयोध्या-बसखारी फोरलेन पर निर्माण कर्ता संस्था द्वारा बिना संकेतक का प्रयोग किया कार्य कराए जाने के कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कार्यदाई संस्था द्वारा पुलिया निर्माण के दौरान बिना कोई संकेतक अथवा सूचना पट लगाएं कार्य को कराया जा रहा है। कार्य कराये जाने के दौरान एकल मार्ग किए जाने के कारण तेज गति से आ रहे हैं वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बसखारी बाजार से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित बसहिया के पास फोरलेन पर कार्यदाई छात्र शक्ति द्वारा पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जहां पर कोई संकेतक का प्रयोग नहीं किया गया है। जिसके कारण एक कार नियंत्रित होकर लगभग 10 फुट गहरे गड्ढे में चली गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।