अप्राकृतिक संबंध के मामले में थानेदार दोस्तपुर ने कहा दर्ज होगा मुकदमा

दोस्तपुर सुल्तानपुर. दोस्तपुर मे एक तथाकथित नेता कुछ बच्चों के साथ अपने सेक्स कि भूख मिटाने के लिये अप्रकितिक सम्बन्ध सम्बन्ध बना रहे है. ऐसा ही एक नजारा दोस्तपुर मे उस समय मोबाइल के वाट साप पर देखने को मिला जिसमे अपने आप को एक पार्टी का नेता बताने वाला ब्यक्त एक लगभग पन्द्रह साल के नाबालिग के साथ अप्रक्तिक सम्बन्ध बनाते हुए बीडिओ मे दिखाई दे रहा है.
जिसको पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर थाने पर बैठा रखा है और दोस्तपुर के कस्बे मे इस तथा कथित नेता को लेकर काफी चर्चा हर चौराहे वा हर दुकान पर हो रही है इतना ही नही पुलिस के द्वारा समझौता का का भी प्रकरण आ रहा है ये सब प्रकरण तह से देखने के बाद हिन्दमोर्चा संवाद दाता ने एस ओ दोस्तपुर से इस प्रकरण पर बात की तो एस ओ दोस्तपुर ने बताया कि मुकदमा लिखा जा रहा है.
अब देखना यह है कि दोस्तपुर एस ओ इस प्रकरण पर किस किस के बिरूध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजेंगे फिर फिर सूत्रो की माने तो प्रकरण को मैनेज किया जा रहा है। वैसे भी हिन्दमोर्चा संवाद दाता ने कस्बे वासियों से अपील की है कि अपने बच्चों को संभाल कर रखे.