अपर जिलाधिकारी ने तहसील पहुंचकर चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

-
अपर जिलाधिकारी ने तहसील पहुंचकर चुनाव तैयारियों का लिया जायजा
जलालपुर ,अम्बेडकर नगर। आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते हुए जनपद के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दयाशंकर पाठक द्वारा मंगलवार को जलालपुर तहसील परिसर में पहुँचकर औचक निरीक्षण किया गया तथा आगामी लोकसभा चुनाव सम्बन्धी तैयारियो हेतु उचित दिशा निर्देश प्रदान किया गया। तहसील के निरीक्षण के उपरांत अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील भवन के मुख्य गेट पर मतदाताओं के लिए प्रदर्शन हेतु लगाई गई ईवीएम मशीन व वीवीपैट आदि के संयोजन तथा संचालन को देखा तथा मौके पर उपस्थित मतदाताओं को मशीन पर मतदान करा कर चयनित सिंबल दिखा कर आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने हेतु अपने परिवार व समाज के लोगों को प्रेरित करने की अपील किया। मतदान कक्ष में पहुंच कर लिपिक चित्रसेन सिंह से मतदाता सूची, नये मतदाताओं, मतदाता लिंगानुपात आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा इस के बेहतर रखरखाव हेतु दिशा निर्देश दिए दिए। इस के उपरांत उन्होंने ने चुनाव कक्ष का निरीक्षण करते हुए परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे व एलइडी टीवी की जांच पड़ताल की। इस दौरान एसडीएम सुभाष सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार,नायब तहसीलदार हुबलाल समेत अन्य तहसील कर्मी मौजूद रहे।