Ayodhya

अपर उपजिलाधिकारी द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासद गणों का शपथ ग्रहण करवाया गया

अंबेडकरनगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज कार्यालय में चेयरमैन पद पर नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती समा प्रवीन पत्नी इरफ़ान अहमद का अपर उपजिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव कटेहरी विधायक लाल जी वर्मा की उपस्थिति में शपथ ग्रहण करवाया गया।

इसी प्रकार से मोहल्ला शहजौर वार्ड नंबर 15 से इरफान अहमद, मोहल्ला सरदार पटेल नगर वार्ड नंबर 5 से सभासद सहीर अहमद खान, मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नंबर 6 से मुहम्मद इफ्तेखार हुसैन, मोहल्ला अंसारगंज वार्ड नंबर 8 से राशिदा खातून, मोहल्ला मीरानपुर बभनपुरा वार्ड नंबर 9 से सुहेल, मोहल्ला सलारगढ़ वार्ड नंबर 12 से शबनम फात्मा, मोहल्ला ईश्वर नगर वार्ड नंबर 13 से सबा अंजुम, मोहल्ला औरंगाबाद वार्ड नंबर 14 से जियाउद्दीन को अपर उपजिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता द्वारा इन सभी सभासद गणों का बारी बारी कर शपथ ग्रहण करवाया गया।

मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव कटेहरी विधायक लाल जी वर्मा ने संचालन के के दौरान नगर पंचायत के सारे सदस्यों को आपस में भाई चारा रखने की अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का सदस्य विधान सभा होने के नाते इस बोर्ड का सदस्य मैं भी हूं, और यह भी कहा कि अगर अधिशाषी अधिकारी समय से मुझे सूचना देते हैं तो मैं भी हर एक बैठक में पूरी कोशिश करूंगा कि आप के साथ मैं भी उपस्थित रहूं।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रहे नगर पंचायत इल्तिफातगंज अधिशाषी अधिकारी उमेश कुमार पासी, पूर्व चेयरमैन शौकत जहां, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि निजाम अहमद, हुसैद बेग, राम अरज यादव, गोलू यादव, महमूद मुजफ्फर, नियाज़ अहमद, असहाब बेग, इम्तियाज़ अहमद, प्रभाकर यादव भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में क्षेत्राधिकारी टांडा एस एन तिवारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहीं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!