अधिवक्ताओं के विरोध दौरान जलालपुर में ग्राम न्यायालय का संचालन अगले सप्ताह से शुरू

अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील के अधिवक्ताओं के लंबे संघर्ष और आंदोलनों तथा वादकारियों की मांग के बाद ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर सफलता मिल गई है। मंगलवार को ग्राम न्यायालय के संचालन की तैयारी के क्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजीएम) सुधा यादव, ग्राम न्यायालय पीठासीन अधिकारी आश्री शाह, सीजीएम कोर्ट रीडर जनार्दन पांडे और अमित वर्मा ने पुराने कृषि भवन में स्थापित न्यायालय परिसर का अवलोकन किया। सीजीएम सुधा यादव ने कोर्ट रूम, न्यायालय कक्ष, कार्यालय सहित संपूर्ण परिसर का जायजा लिया और साफ-सफाई व अन्य आवश्यक तैयारियों का निर्देश दिया।ग्राम न्यायालय की स्थापना से तहसील क्षेत्र के नागरिकों को त्वरित न्याय मिलने की दिशा में बड़ी सुविधा मिलेगी। खासकर छोटे-छोटे मुकदमे, एनसीआर व वार्ड से संबंधित मामलों का स्थानीय स्तर पर निपटारा होने से जिला एवं उच्चतर न्यायालयों पर बोझ कम होगा।