Ayodhya

अदालत के आदेश पर फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध मुनादी की कार्यवाही

 

अंबेडकरनगर।हत्या का प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के विरुद्ध माननीय अदालत के आदेश पर फरारी की घोषणा कर जहां नोटिस चस्पा की गई वही डुग्गी बजाकर मुनादी कराई गई। घटना जलालपुर कोतवाली के अशरफपुर मझगवा गांव में घटित हुई थी। विदित हो कि गांव निवासी हेमंत सिंह पुत्र धीरेन्द्र कुमार सिंह अपने चचेरे भाई विशाल सिंह पुत्र बृजेश सिंह के गांव निवासी महेंद्र के घर बीते 7/4/25 को भंडारे में भोजन करने गए थे। वहां पंथीपुर गांव के पहले से मौजूद रमेश तिवारी उर्फ निन्कई पुत्र बाबूराम, दिनकर त्रिपाठी उर्फ सोनू पुत्र अरुण कुमार और एक अज्ञात ने विशाल सिंह के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया था। हमले में विशाल के सिर कई सेंटीमीटर फट गया और घाव गहरा भी था। पुलिस ने हेमंत सिंह की तहरीर पर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राणघातक हमला समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी रमेश तिवारी को गिरफ्तार कर जहां जेल भेज दिया वहीं दूसरा नामजद आरोपी दिनकर गांव और घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस हर संभव स्थान पर उसकी खोजबीन किया किंतु उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके क्रम में 19 मई को अभियुक्त दिनकर त्रिपाठी उर्फ सोनू त्रिपाठी निवासी ग्राम पंथीपुर के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 139/2025 धारा 109(1),115(2),351(2),352,118(1) BNS में हत्या करने का प्रयत्न करने संबंधी अभियुक्त दिनकर त्रिपाठी उर्फ सोनू जानबूझकर घर गांव छोड़कर फरार है तथा अपने को छिपा रहा है। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त दिनकर त्रिपाठी रूप सोनू के विरुद्ध उसके फरार होने की उदघोषणा अंतर्गत धारा 84 BNSS जारी की गई है। जिसमे मुनादी की प्रक्रिया की गई।इस अवसर पर हल्का उपनिरीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!