अदालत के आदेश पर ठग गिरोह के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर। विदेश भेजने के नाम पर ठगी का गैंग चलाने वाले तथा रुपया मांगने पर जाति सूचक गाली-गलौज देकर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर एससी एसटी धोखाधड़ी समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली के डड़वा सदरपुर का है। सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना अहलादपुर गांव निवासी रिंकू पुत्र चुनाई लाल ने अदालत में वाद दायर कर बताया कि वह शिक्षित और बेरोजगार युवक है और अनुसूचित जाति का है। अकबरपुर कोतवाली के डड़वा सदरपुर गांव निवासी मोहम्मद सरवर पुत्र कदीर शाह से एक रिश्तेदारी में मुलाकात हुई। बातचीत में मोहम्मद सरवर ने बताया कि वह विदेश में नौकरी लगवाता है। इसके लिए 100000 देना होगा। 100000 देने के बाद तुम्हारा वीजा आएगा और तुम्हें ओमान भेजा जाएगा जहां प्रतिमाह 100000 वेतन मिलेगा। बेरोजगारी की वजह से प्रार्थी उसके झांसे में आ गया और रिश्तेदार के मोबाइल फोन से 8 जून 24 से लेकर 17 जुलाई 24 तक उसके खाता में कुल एक लाख रुपए भेज दिया गया। मोहम्मद सरवर का पुत्र मोहम्मद सैफ 16 जुलाई को उसे मुंबई ले गया। उसने बताया कि मुंबई में वीजा और हवाई जहाज का टिकट आ गया है। जब हम लोग मुंबई के मलाड स्टेशन पर पहुंचे तो वहां मोहम्मद सरवर और शुकुल्लाह से मुलाकात कराया।उक्त लोग मुझे रेलवे स्टेशन छोड़ चले गए। कुछ घंटे बाद बताया गया कि अभी घर चले जाओ। बीजा और हवाई टिकट नहीं आया है। यह मैं सुन कर सुन्न रह गया। किसी तरह वहां से लौट कर घर आया। 6 नवंबर 24 को अपने रिश्तेदार शुभम और राम शब्द के साथ मोहम्मद सरवर के घर पहुंचा। घर पर उसका पुत्र सैफ और उसकी पत्नी से मुलाकात हुई। उन लोगों से पूरी बात बताई गई और अपने रुपए की मांग की गई। मोहम्मद सैफ ने मोबाइल पर अपने पिता मोहम्मद सरवर से बात कराई किंतु मोहम्मद सरवर चमार आदि की गाली देने लगा और कहा कि शिकायत करोगे तो तुम्हें गायब कर दिया जाएगा।मैंने मोबाइल फोन को काट दिया और उसके पुत्र और पत्नी से रुपए की मांग करने लगी। इसी दौरान उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दिया। जाति सूचक गाली गलौज दी गई जिससे आसपास के लोग जुट गए और बीच बचाव किया। घटना की लिखित सूचना अकबरपुर कोतवाली को दी गई किंतु पुलिस ने उसके प्रभाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं किया। उक्त तीनों विदेश भेजने का गैंग चलाते हैं। वह तीनों सर्कस फ्रॉड धोखेबाज समाज विरोधी अपराधी गतिविधि में सम्मिलित है और गैंग बनाकर बेरोजगारों को ठग रहे हैं। अदालत ने सुनवाई के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।