Ayodhya

अटवाई रेलवे अंडरपास में जल भराव समस्या को प्रशासन ने लिया संज्ञान

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसील अकबरपुर के विकास खंड कटेहरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत अटवाई में रेलवे विभाग द्वारा निर्मित कराए गए रेलवे अंडरपास में विगत कई महीने से जल भराव होने से आस-पास की ग्रामीणों को आवागमन में आ रही समस्याओं की प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अधिशासी अभियंता सिंचाई अयोध्या सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का भौतिक परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंडरपास के निर्माण में बगल से गुजर रहे नहर के जल रिसाव से संबंधित सुरक्षात्मक कार्य न करने के कारण अंडरपास में जल भराव की समस्या प्रकाश में आयी। जिसके शीघ्र अति शीघ्र समाधान हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई रजनीश गौतम को तत्काल नहर के लाइनिंग का स्टीमेट बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ उन्होंने खंड विकास अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह को डीआरएम रेलवे तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही रेलवे एवं सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाने और समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे ग्रामीणों की आवागमन समस्या का स्थाई समाधान हो सके और नियमित सुचार आवागमन सुनिश्चित हो सके।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!