Ayodhya
अंबेडकरनगर : रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

-
रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
अंबेडकरनगर। तालाब पैमाइश के नाम पर एक व्यक्ति से घूस लेने लेखपाल का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर खूब वायरल। मामला भीटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत का है जहां प्रभारी एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें रिउना ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल रामदुलार द्वारा तालाब पैमाइश के नाम पर एक व्यक्ति से घूस लेते देखा गया।बताया जा रहा है कि पैमाइश के नाम पर संबंधित व्यक्ति को लंबे समय से दौड़ाया जा रहा था। इसके चलते ही पीड़ित ने आजिज आकर रकम देने का वीडियो बनवा लिया। रविवार को वायरल हुआ वीडियो तहसीलदार भीटी सुनील कुमार तक पहुंचा। उन्होंने मामले को संज्ञान लेते हुए उसकी जांच की, और अपनी रिपोर्ट भीटी के प्रभारी एसडीएम पवन जायसवाल को सौंपी। वही प्रभारी एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को किया निलंबित।