Ayodhya

Video News : टांडा तहसील सभागार में समारोहपूर्वक योग शिक्षकों को किया गया सम्मानित

टांडा (अम्बेडकरनगर). टांडा तहसील सभागार में समारोहपूर्वक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने वाले योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कुल 20 योग शिक्षकों को उत्तर प्रदेश शासन की ओर प्रमाण देकर सम्मानित किया गया और कहा गया कि जिस प्रकार से उन्होंने पूरी जिम्मेदारी को निभाया है, वह अत्यंत सराहनीय है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम दीपक वर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जिस प्रकार से योग शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की, वह अत्यंत सराहनीय है। इसे आगे भी जारी रखना होगा। उनकी मेहनत व लगन का ही नतीजा रहा कि कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। कहा कि हम सभी को चाहिये कि योग को अपने जीवन में पूरी तरह से उतार लें।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए योग शिक्षक सुरेश बजाज ने कहाकि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, जबकि मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है। ऐसे में हम सभी को नियमित योग करना चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यअतिथि उपजिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया सारिका गुप्ता , दुर्गा जायसवाल, राजेश अग्रवाल, विश्वनाथ, पवन अग्रवाल, अनुराग चौधरी, ज्योति ,सुशील आदि मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!