Video News : कांग्रेस व मौजूदा सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त, इस बार जलालपुर के निकाय चुनाव में बसपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी फरजाना खातून को दिलाएगी विजय-घनश्याम चंद्र खरवार

जलालपुर, अंबेडकरनगर,| चिलचिलाती धूप में चुनावी किले को फतह करने पहुंचे बसपा जोनल कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार ने नव विस्तारित वार्ड महमदपुर हमजा में जनसभा कर भाजपा,सपा और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला कर इन पार्टियों से सावधान रहने की अपील किया।उन्होंने कहा कि केवल बसपा ही बगैर भेदभाव के सभी लोगो का विकास कर सकती है।
उन्होंने कहा कि बहन मायावती के कार्यकाल में कानून व्यवस्था ढर्रे पर थी। दलित समुदाय के लोगो का अधिकारी इज्जत करते थे और उनकी सुनवाई होती थी। बाबा जी द्वारा रचित संविधान से दलितों की रक्षा हुई है। उन्होंने महंगाई बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और कहा कि आज सरकार ने मुफ्त गैस कनेक्शन दे दिया किंतु गैस इतनी महंगी है कि सिलेंडर भरवाना भारी है।
उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में सफाईकर्मियों समेत लाखो बेरोजगारों को नौकरी दी। हमलावर रहे। उन्होंने दावा किया कि बसपा सारी एंटी इनकंबेंसी को धता बताते हुए पुनः भारी बहुमत से नगर पालिका परिषद पर कब्जा जमाएगी। कोऑर्डिनेटर ने किसी राजनैतिक दलों के बहकावे में न आकार बसपा अध्यक्ष प्रत्याशी फरजाना खातून और सभासद प्रत्याशी मंजुलता शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
बसपा पदाधिकारी कमर हयात ने कहा कि नगरपालिका के सभी पुराने वार्डो का विकास किया जा चुका है अब नव विस्तारित वार्डो का विकास प्राथमिकता रहेगा।उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में नव विस्तारित वार्डो के विकास के लिए पांच करोड़ की धनराशि खर्च किया जा रहा है।कार्य हो रहे है।
इस अवसर पर रामनयन निर्दोष जोनल इंचार्ज अयोध्या मंडल, बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेश सिंह आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बलराम निषाद, पूर्व जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल गौतम, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कमर हयात, सभासद प्रत्याशी मंजूलता शर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।