Ayodhya

Video News : एनटीपीसी प्लांट की राख और धूल से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम

टांडा (अम्बेडकरनगर). एनटीपीसी प्लांट की राख और धूल से परेशान आधा दर्जन गांवो के ग्रामीणों ने एनटीपीसी रेलवे क्रॉसिंग के निकट सुबह 9 बजे जाम लगा दिया । ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे क्रॉसिंग से सेम्हरिया पेट्रोल पंप धूल ही धूल  सड़को पर दिखाई पडता है जिससे लोग बीमारी और दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

घंटो जाम के बाद सूचना पर नायब तहसीलदार राहुल सिंह मखदूम नगर रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया बुझाया और 10 दिन के अंदर एनटीपीसी की राख से उठने वाले धूल के समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने मार्ग जाम समाप्त कराया क्षेत्र के जोतजैना,आसोपुर हुसैनपुरसुधाना, कलवरियां, महरीपुर आदि गांव के ग्रामीणो ने सुरेन्द्र वर्मा, अरूण कुमार तथा रामतीरथ  के नेतृत्व में मखदूमनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मार्ग जाम कर दिया.

ग्रामीणो ने बताया कि राख और धूल से अनेकों प्रकार की बीमारियां  एवं दुघर्टना का खतरा हमेशा बना रहता है। क्षेत्रवासियो ने प्रशासन से बच्चों के भविष्य को देखतु हुए राख के ट्रांसपोर्ट गाड़ियों का आवागमन एनटीपीसी बाईपास के तरफ से  चलाने के लिए निर्देशित  करने की मांग की है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!