Ayodhya

Video News : मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा के नेतृत्व में उठाया गया दसवीं मोहर्रम का मुख्य ताज़िया जुलूस

  • Video News : मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा के नेतृत्व में उठाया गया दसवीं मोहर्रम का मुख्य ताज़िया जुलूस

टांडा(अम्बेडकरनगर ). मोहर्रम का ताजिया जलूस राजा मोहम्मद रज़ा इमाम चौक से वर्तमान मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा के नेतृत्व में दसवीं मोहर्रम का मुख्य ताज़िया जुलूस उठाया गया इसके बाद जुलूस अपने परम्परागत मार्गो से रौज़ा कब्रस्तान ,हयातगंज, मीरानपुरा, छोटी बाज़ार मदरसा ऐनुल-उलूम पर रूके रहकर सभी ताज़ियों अपने साथ लेता कर सिटी सेंटर से ताजतिराहा होते हुए सलारगढ़ पहुंचा जहां ताजियो को सुपुर्द-ए-खाक किया गया ।

 

वही राजा साहब का मुख्य ताजिया शहबाग पहुंचा। जहां अंतिम रश्म पूरी की गया ,ताजिया दार कमेटी अध्यक्ष सै जाफर रजा व सचिव रईशुलहसन गुड्डू जलूस शकुशल सम्पन्न तक लगे रहे,जलूस समापन पर ताजिया दार कमेटी के सचीव ने सभी अधिकारियो का शुक्रिया अदा किया,

जुलूस में भारी पुलिस बल में महिला पुलिस सहित टाण्डा सीओ संतोष कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, मौजूद रहें ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!