Ayodhya

Video : सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को चुनौती दे रहा कानूनगो, रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, मामला जलालपुर तहसील क्षेत्र का

  • सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को चुनौती दे रहा कानूनगो, रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, मामला जलालपुर तहसील क्षेत्र का

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त भारत के दावे की धज्जियां खुलेआम कानूनगो द्वारा उड़ाई जा रही है। हदबरारी के लिए किसान से खुलेआम कानूनगो द्वारा रिश्वत लिया जा रहा है। रिश्वत लेने का कथित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इससे पूर्व भी कई कानूनगो का रिश्वत मांगते हुए वीडियो व आडियो वायरल हुआ था। इन सबके के भीतर तनिक भी रिश्वत मांगते हुए भय नही लग रहा है और मुंह मागी रकम वसूली जा रही है। ऐसा ही मामला सम्मनपुर थाना दिवस में पैमाइश के नाम पर कानूनगो का घूस लेने का वीडियो वायरल हो गया है।

जलालपुर तहसील में राज कपूर की तैनाती कानूनगो के पद पर है। तहसील क्षेत्र के शमशुद्दीन पुर गांव निवासी पिंटू वर्मा कई महीने से पैमाइश के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। थाना दिवस से लेकर तहसील दिवस में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। पैमाइस के नाम पर कानूनगो ने करीब 20 दिन पहले सम्मनपुर थाना दिवस में पिंटू वर्मा से रुपयों की मांग की।

पिंटू वर्मा ने कानूनगो को एक हजार रुपए दिए। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। थाना दिवस में एसडीएम व सीओ सिटी की मौजूदगी के बाद भी घूस लिया जा रहा है। वीडियो वायरल होने पर अब विभाग की खूब किरकिरी हो रही है। हम वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करते। जब इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार से बात करने का प्रयास कियी गया लेकिन बात नही हो सकी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!