Ayodhya

Video : लखपती देवी कान्वेंट स्कूल धौरुआ के शिक्षक ने बच्चों को जमकर पीटा, उलाहना देने गई मां के साथ प्रबंधक ने की अश्लील हरकत और मोबाइल भी तोड़ा

  • लखपती देवी कान्वेंट स्कूल धौरुआ के शिक्षक ने बच्चों को जमकर पीटा, उलाहना देने गई मां के साथ प्रबंधक ने की अश्लील हरकत और मोबाइल भी तोड़ा
  • थाने से लेकर सीओ व एसपी से पीड़िता कर रही फरियाद सभी मौन

जलालपुर।अंबेडकरनगर। बच्चो के साथ विद्यालय में शिक्षक द्वारा की गई पिटाई का उलाहना देने गई माता को प्रबंधक और उनके पुत्र तथा साले ने अश्लील हरकत करते हुए पिटाई की सूचना पुलिस अधीक्षक को देने के बाद भी पुलिस मौन है।माता दोनों बच्चो को लेकर थाना का चक्कर लगा रही है।पीड़िता आरोपियों द्वारा तोड़ी गई मोबाइल सबको दिखा रही है।पीड़िता अपने दोनो बच्चे के साथ थाना पहुंची पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।प्रकरण मालीपुर थाना के धौरुवा तिराहा स्थित श्रीमती लखपत्ती देवी कान्वेंट स्कूल का है।

धौरुवा गांव निवासिनी मैमिन निशा का पुत्र अबू अक्सव तथा पुत्री कशिश कक्षा दो और एक में इसी विद्यालय में पढ़ाई करते है। बीते शनिवार को पुत्र की पिटाई की गई। सोमवार को बेटी विद्यालय गई।वह आगे की कुर्सी पर बैठ गई।शिक्षक ने बेटी का हाथ पकड़ धक्का देकर पीछे बैठने को बोला।जब बेटी नही मानी उसे मारा गया। बेटी रोते हुए घर आई पूरी बात बताई।जब बेटी को लेकर विद्यालय पहुंची वहां मौजूद प्रबंधक से उलाहना देने लगी तो मुझे अपने कक्ष में ले गए।

कक्ष में मेरा हाथ पकड़ लिया और अपमानित करने लगे।इसी दौरान उनका बेटा भी आ गया दोनो मुझे मारते हुए मोबाइल छीनने लगे। पीछे से पहुंचे साले ने मुझे दबोच लिया।मारपीट में मोबाइल तोड़ दिया गया। थाना में दोनो बच्चो के साथ बैठी महिला ने बताया कि थानाध्यक्ष के आदेश पर दो पुलिसकर्मी विद्यालय गए थे किंतु विपक्षी थाना नही आए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!