NR मण्डलः गाजियाबाद में लाखों के स्क्रैप चोरी मामले में यूनियन के शाखा मंत्री गिरफ्तार

-
NR मण्डलः गाजियाबाद में लाखों के स्क्रैप चोरी मामले में यूनियन के शाखा मंत्री गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर रेलवे मंडल का वर्षो पूर्व चर्चित यूनियन का नेता जो करोड़ों रुपयों का डीजल चोरी में रंगे हाथ पकड़ा गया था यह मामला पटाक्षेप भी नहीं हो पाया कि गाजियाबाद स्टेशन पर एनआर एमयू का शाखा मंत्री स्क्रैप चोरी में ट्रक सहित आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मंडल के अन्तर्गत गाजियाबाद विद्मुत लोको शेड में टर्निंग एंड बोर्डिंग स्क्रैप डिलीवरी के दौरान ट्रक संख्या यूपी-14 केटी-9645 में डिलीवरी से अधिक 9 टन लेकर जा रहे थे जिसकी अनुमानित राशि 306.600 रुपया अधिक बताया जा रहा है। प्राप्त विवरण के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में राम प्रताप मीना एसएसई-एम-4 विद्युत लोको शेड गाजियाबाद ,दूसरा डीआर मीना एसएसवी नई दिल्ली ,रेशमबाई मीणा आरपीएफ आऊट पोस्ट विद्मुत लोको शेड गाजियाबाद तथा आतिफ पुत्र मन्नान जो गोल्डन ट्रेडर्स का प्रोप्राईटर है मुख्य साजिश कर्ता एवं शाखामंत्री का खास चहेता बताया जा रहा है.
इसके अलावा हाजिर कादिर पुत्र अल्लादिया जाति मलिक पता मकान नं.-2192 चूङी बाजार केला भटटा थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद, मो. यूनुस पुत्र हुसेन खान,कमल कुमार पुत्र उमेश सिंह जिला कटिहार (बिहार) मो. नईम पुत्र मैफूज अली,विनोद कुमार पुत्र शिवमंडल,नीतीश कुमार पुत्र वीरेन्द्र महतो ये सभी अपराधियों की गैंग विगत कई वर्षो से यह धंधा अनवरत जारी कर रखी थी।
सूत्रों के अनुसार इस गैंग का सरगना उक्त चर्चित यूनियन का शाखा मंत्री जिसका नाम राम प्रताप मीना बताया जाता है प्रमुख रुप से सक्रिय रहा है। सबसे मजे की बात यह है कि अभी विगत वर्ष इसी यूनियन का नेता भगवान सिंह मीना, चन्द्रप्रकाश, लालजी यादव, मनमोहन सिंह आलमबाग डीजलशेड में डीजल चोरी में जेल जा चुके हैं और नौकरी से बर्खास्त भी हो चुके हैं।