NR मंडल के स्टेशनों पर खुलेआम बिसलरी पानी का काला कारोबार, बोतलों की लेबिल से खुला राज

-
प्यास बुझाने में यात्री हो रहे ठगी का शिकार,जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों में गठजोड़ का आरोप
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल खासकर चारबाग स्टेशन पानी माफियाओं के शिकंजे में यात्रियों को पिलाया जा रहा डुप्लीकेट पानी इस फोटो में जरा गौर करके देख सकते हैं कि चार बोतल पानी और स्पेलिंग अलग अलग गजब के नायाब तरीका निकाला है ठेकेदार ने और संबंधित वाणिज्य विभाग के निरीक्षक एवं आरपीएफ हो रहे मालामाल। किस प्रकार से आम यात्रियों एवं जनमानस के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह खुलासा उस समय हुआ जब किसी कर्मचारी का लेन-देन में सौदा नहीं पटा तो गोपनीय ढंग से दूकान पर रेड करवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस फोटो एवं खबर को एक रेलवे कर्मचारी ने अपनी मोबाइल से फोटो खींचकर इस शर्त पर भेजा है कि नाम प्रकाशित न किया जाये क्यों कि उसको पानी माफियाओं एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से खतरा है बताया कि यह मामला चारबाग स्टेशन पर गत दिवस पकङा गया और फिर मामले को रफा दफा कर दिया इसमें वाणिज्य विभाग का एक अधिकारी एवं मंडल के कई सीएम आई की भूमिका अहम बतायी जा रही है यही नहीं यह पानी की बोतल पूरे मंडल में ट्रेनों में धड़ल्ले से बेचवाई जा रही है और आरपीएफ एवं जीआरपी की मिली भगत से सब खेल बदस्तूर जारी है पानी माफियाओं के तथाकथित गुर्गे सारी ट्रेनों में सक्रिय रहते हैं खासकर वेंडरों के साथ अगर यात्री विरोध किये तो फिर समझों उसकी शामत आ गयी। सूत्र ने बताया कि इस पानी माफियाओं का बोतल अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, जौनपुर,प्रतापगढ़, सुल्तानपुर,जंघई, आदि स्टेशनों पर धड़ल्ले से जारी है एक सीएमआई तो ऐसा है जिसका प्रशासन बाल बांका नहीं कर सकता क्योंकि वह सत्ता पक्ष के एक पूर्व सांसद का चहेता बताया जाता है और यूनियन के एक तथा कथित नेता का वरदहस्त प्राप्त है। सूत्र तो यहां तक बतातेहैं कि उस पर लाखों रुपयों का विभाग का घोटाला का आरोप भी लग चुका है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त पानी माफियाओं का इस तरह आतंक है कि प्रति बोतल डुप्लीकेट पानी का बोतल सारी ट्रेनों में बीस रुपये में खुलेआम बेंचवाया जा रहा है और संबंधित विभाग का अधिकारी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं जांच का विषय है।