EO डॉ आर.पी.श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्लास्टिक की समाग्री का प्रयोग न करने की शपथ

टांडा (अम्बेडकरनगर) शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रयोग, उपयोग,भंडारण , विक्रय आदि के सम्बन्ध में पालिका अधिशाषी अधिकारी डा.आर.पी.श्रीवास्तव के नेतृत्व में टांडा के नागरिको को जनजागरूक किया गया और प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गयी ।
डॉ आर.पी.श्रीवास्तव अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में प्लास्टिक की समाग्री का प्रयोग न करने की शपथ मिश्री लाल आर्य कन्या कॉलेज में अध्यापको और छात्राओं को दिलाई गयी ।जुबेर चौराहा बस स्टेण्ड ,ताज टाकीज चौराहा चटोरी गली ,मछलिया पुल,चौक घंटा घर जानना, अस्पताल आदि स्थानों तक दुकानदारों और व्यपारियो को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में मोहम्मद असरफ लाल बार,शकील अहमद अंसारी ,जमालकामिल हयात मोहम्मद सभासद द्वारिका नाथ सफाई एव खाद्य निरीछक राकेश कुमार गौरव RI ,निशांत पांडेय कार्यालय अधीछक ,मोहम्मद हुसैन ,मोहम्मद अहमद नोडल सफाई नायक ,मो0 रब्बानी ,मो0 इदरीस ,मो0 सुहेल ,मंशाराम ,शकील अहमद ,परवेज अहमद आदि रहे ।