Ayodhya

B.Ed. छात्रा पूजा ,अर्चना व इच्छा ने कॉलेज का नाम रोशन किया

  • b.Ed छात्रा पूजा ,अर्चना व इच्छा ने कॉलेज का नाम रोशन किया

जलालपुर, अंबेडकर नगर। ठाकुरदीन पाठक महिला महाविद्यालय सैदही में बीएड द्वितीय वर्ष के जारी में परीक्षाफल में छात्रा पूजा ने 800 में से 670 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय टाप किया जब कि छात्रा अर्चना ने दूसरा व इक्षा उपाध्याय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कालेज के प्रबन्धक आलोक पाठक ने छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि उक्त के अतिरिक अन्य सभी छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है खास बात रही कि महाविद्यालय का सेंटर बाबा बरुआदास पीजी कालेज गया था जब कि अन्य कालेजों का वित्तविहीन महाविद्यालय में परीक्षा हुई थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!