Ayodhya
55 घंटे से बाधित विद्युतआपूर्ति से तिलमिलाए उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

-
55 घंटे से बाधित विद्युतआपूर्ति से तिलमिलाए उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
जलालपुर, अंबेडकर नगर। लगातार 55 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण गर्मी से बिलबिलाए ग्रामीणों द्वारा विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने की सूचना पर विद्युत विभाग हरकत में आया और ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई।
अक्रोशित ग्रामीणों ने उमस भरी गर्मी में बिजली न होने के कारण छोटे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गो और पढ़ने वाले विद्यार्थियों की समस्याएं बढ़ने का आरोप लगा रफीगंज नगर स्थित सड़क जाम कर दी। जाम की सूचना पर मिलते ही विद्युत विभाग चेता और विभागीय कर्मचारियों ने तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरू कराते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।आखिरकार ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति सुचारू होने के बाद ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन समाप्त कर दिया।