50 लाख रुपए घाटे के साथ पालिका टांडा टैक्सी स्टैण्ड का ठेका बोर्ड में पास

टांडा, अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद टांडा में 2 जून को आयोजित बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव संख्या 4 पर अंकित वित्तीय वर्ष 2025-26 शेष अवधि हेतु टैक्सी स्टैण्ड नीलामी की सरकारी बोली निर्धारित किए जाने पर विचार पर नगर पालिका के 11 सभासदों के सदन से वाक आउट कर दिए जाने के बाद उपस्थित 13 सदस्यों ने बहुमत के आधार पर चर्चा कर अंतिम अधिकतम बोली 72 लाख 25 हजार को स्वीकृत कर कार्यादेश निर्गत किए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया था जो कि पूर्व में मार्च माह में प्रकाशित टैक्सी स्टैण्ड नीलामी की निर्धारित सरकारी बोली 1 करोड़ 21 लाख के मुकाबले लगभग 50 लाख रुपए कम है लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बहुमत के आधार पर उक्त सरकारी बोली को कम कर दिया गया जिसपर नगर पालिका टांडा के 11 सभासदों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुएं जिलाधिकारी व मण्डल आयुक्त को पत्र भेजकर सरकारी राजस्व क्षति के नुकसान की बात करते इसको निरस्त कर पालिकाध्यक्ष द्वारा पहले से ठेकेदार के साथ सांठ गांठ का आरोप लगाया है।