घर से फरार बेटी को लेकर परेशान पिता ने एसपी से लगाई गुहार
-
घर से फरार बेटी को लेकर परेशान पिता ने एसपी से लगाई गुहार
जलालपुर, अंबेडकरनगर। नाबालिग पुत्री द्वारा बिना बताए घर छोड़कर चले जाने से परेशान पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है। प्रकरण जलालपुर सर्कल के कटका थाना क्षेत्र का है। उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम हैदराबाद निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 14 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे उसकी पुत्री बिना बताए घर से निकल गई। काफी खोजबीन करने के पश्चात भी उसका कुछ पता न चल सका। अगले दिन सुबह उसकी सहेली के यहां जाकर पता करने पर ज्ञात हुआ कि उसकी पुत्री रात में आई थी और सहेली के मोबाइल से किसी को फोन किया था। सुबह 6 बजे के आस-पास ही वह अपनी सहेली का घर छोड़कर कहीं और चली गई थी। गायब हुई पुत्री की सहेली ने उक्त नंबर भी पिता को उपलब्ध कराया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बीते 8 जनवरी को भी एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के घर से भाग जाने का मामला सामने आया था। इस मामले की भी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। नाबालिग लड़कियों के भागने के मामले में अपना पक्ष रखते हुए थाना प्रभारी कटका यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि पुलिस पूरी संवेदनशीलता व गोपनीयता के साथ नाबालिक बच्चियों की केस की जांच करने में जुटी हुई है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर को ट्रैक कर लड़की की लोकेशन पता करने का प्रयास किया जा रहा है।