Ayodhya

कालेज गेट से निकलने के दौरान छात्र पर जानलेवा हमला 

  • कालेज गेट से निकलने के दौरान छात्र पर जानलेवा हमला

जलालपुर, अंबेडकरनगर। स्कूल से पढ़कर निकल रहे छात्र पर स्कूल गेट से निकलने के दौरान ही विपक्षियों के द्वारा जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया। प्रकरण जलालपुर सर्कल के कटका थाना क्षेत्र का है। रुद्र प्रताप सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम महंगीपुर पोस्ट मिर्जापुर झाम बाबा शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करता है।

9 नवंबर की शाम 3ः30 बजे झाम बाबा स्कूल से निकलते समय स्कूल के गेट पर ही चितईपट्टी निवासी अंकित व सर्वेश प्रजापति तथा नेवादा खुर्द निवासी अंकुश यादव द्वारा लाठी, चौन, राड आदि से लैस होकर हमला बोल दिया गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा मामले को शांत करवाया गया।

अन्य लोगों के पहुंचने पर आरोपी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घटना से डरे सहमे छात्र ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले पर पुलिस ने मारपीट समेत थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विधिक जांच प्रारंभ कर दी गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!