Ayodhya

हंसवर काण्ड को देखते एंटी रोमियो स्क्वायड ने जलालपुर कस्बे में बढ़ायी सक्रियता

  • हंसवर काण्ड को देखते एंटी रोमियो स्क्वायड ने जलालपुर कस्बे में बढ़ायी सक्रियता

जलालपुर, अंबेडकरनगर। जिले के हंसवर थाना क्षेत्र में हुई हृदय विदारक घटना के सामने आने के बाद जलालपुर सर्किल की पुलिस इन दिनों एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय करते हुए जलालपुर कोतवाली पुलिस ने कस्बे के विभिन्न स्कूलों के सामने अपनी गश्त बढ़ा दी है और सामाजिक गतिविधियों में लिप्त तमाम मनचलों का उचित इलाज करने में जुटी हुई है।

इसी क्रम में कोतवाली पुलिस के एंटी रोमियो स्क्वॉड ने जलालपुर कस्बे में स्थित मिर्जा गालिब स्कूल के सामने अपना डेरा डाला और विद्यालय विद्यालय में आने जाने वाली लड़कियों पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने वाले 19 वर्षीय जयसिंह पुत्र स्वर्गीय श्रीनाथ निवासी वाजिदपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिष्ठित बाबा बरुआ दास पीजी कॉलेज के गेट पर खड़े होकर आती जाती छात्रों पर फबत्तियाँ कसने और अश्लील इशारे करने वाले 18 वर्षीय युवक शुभम पुत्र रामचंदर निवासी ग्राम पट्टी मोइन थाना जलालपुर को भी एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवकों को थाने लाकर उन पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करते हुए उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया तथा विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए हर कदम आपके साथ खड़ी है। किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं है। विशेषतः स्कूल आने जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा हेतु पुलिस संकल्पित है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker