Ayodhya

बियर की दुकान पर फर्जी आबकारी अधिकारी बन अवैध वसूली करने वालों को पुलिस ने भेजा जेल

  • बियर की दुकान पर फर्जी आबकारी अधिकारी बन अवैध वसूली करने वालों को पुलिस ने भेजा जेल

जलालपुर, अंबेडकर नगर | खुद को फर्जी आबकारी अधिकारी बता युवकों द्वारा बीयर की कैन व रूपये ऐंठने के मामले में जलालपुर पुलिस ने 419, 420, 173 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के अभिरक्षा में भेज दिया।

विदित हो कि जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मालीपुर रोड ब्रह्मलोक मंदिर के पास स्थित बियर शॉप पर खुद का परिचय आशुतोष सिंह आबकारी इंस्पेक्टर प्रयागराज के रूप में देते हुए हुए पूछताछ व जांच करते हुए रजिस्टर की फोटो खींचकर रूपये के साथ साथ 10 पेटी बियर की मांग किया। बियर की मांग पूरी होते ही मजिस्ट्रेट व उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार नंबर यूपी 44 ए जे 2346 में सवार होकर मालीपुर रोड की तरफ चले गए।

बीयर शॉप पर तैनात सेल्समैन विशाल को जब फर्जीवाड़े का अंदेशा हुआ तो अपने मैनेजर को सूचित किया। मैनेजर द्वारा तत्काल मालीपुर पुलिस को सूचित करते पकड़ने के बात कही। मालीपुर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लेकर जलालपुर कोतवाली को सौंप दिया गया। जलालपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम आशुतोष सिंह, शिशिर सिंह व संजीव कुमार निवासी ग्राम बनकवा सिरखिनपुर थाना अखण्डनगर नगर जनपद सुल्तानपुर बताया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!