35 दिनों की साइकिल यात्रा कर मुबारकपुर पहुंचे सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक

-
35 दिनों की साइकिल यात्रा कर मुबारकपुर पहुंचे सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक
-
पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत
टाण्डा ,अम्बेडकर नगर |समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव 35 दिनों से लगातार साइकिल यात्रा कर जब मुबारकपुर कस्बे में पहुंचे तो उनका स्वागत फूल मालाओं से लाद कर गर्म जोशी के साथ किया गया।
नगर क्षेत्र टाण्डा के मोहल्ला मुबारकपुर में चुंगी घर तिराहे के पास मंगलवार को शाम 7 बजे समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव का स्वागत क्षेत्रीय नेता अब्दुल माबूद एडवोकेट जिलासचिव व जोनल प्रभारी के नेतृत्व में फूल मालाओं से लाद कर किया गया ।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में श्री अभिषेक यादव जी ने “देश बचाओ- देश बनाओ”अभियान के तहत पूरी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में त्राहि त्राहि मची हुई है बेरोजगारी, व अन्य समस्याओं की बाढ़ आ गयी है अब जनता आगामी सत्र 2024 में लोक सभा के चुनाव में सत्ता परिवर्तन करने जा रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील करते हुए अभिषेक यादव जी अपने साइकिल यात्रा को लेकर जनता के बीच मे अलख जगाने के लिए आगे निकल पड़े। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व एम एल सी अतहर खान , जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ,जिला महासचिव मुजीब सोनू, विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव, रघुनाथ यादव, निखिल जायसवाल, अंकुश पटेल, अब्दुल मजीद सभासद, खालिद मियाँ, सलमान, ईदू, शाहिद, मंसूर ,आज़म ,हरगुन, अशरफ, शादाब, इज़हार, कैश मोहम्मद ,नेहाल अहमद ,मोहम्मद मक्की, मोअत्तर , अहमद ,परवेज़, रज़ि अहमद, आदि सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।