28 को अंजुमन गुलामाने मुश्तफा कमेटी निकालेगी बारह रविअवव्ल का जूलूस

28 को अंजुमन गुलामाने मुश्तफा कमेटी निकालेगी बारह रविअवव्ल का जूलूस
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। मरकज अंजुमन गुलामाने मुश्तफा कमेटी के लोगो ने एसडीएम सचिन यादव को ज्ञापन देकर बारह रवि अवव्ल पर सुरक्षा, साफ सफाई व बिजली आदि व्यवस्था कराने की मांग की है।
कमेटी के लोगो ने दिये गये ज्ञापन मे बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जश्ने बारह रबी अल का जलूस 28 को मरकज अंजुमन गुलामाने मुश्तफा के जेरे इन्तिजाम मोहल्ला कस्बा पूरब जामा मस्जिद से चल कर अपने परम्परागत मार्गों से होते हुए तलवापार हक्कानी शाह बाबा के आस्ताने पर जाकर समाप्त होगा।
जिसमें टाण्डा की सभी अंजुमनें शिरकत करतीं हैं। कमेटी ने मदरसा ऐनुउल उलूम के सामने कूड़े की सफाई व्यवस्था मोहल्ला करबा पूरब जामा मस्जिद के पास सफाई व लाइट व्यवस्था मोहल्ला सरावल नीम तल मस्जिद के पास मेन रोड पर कूड़ा हटवाने की व्यवस्था मोहल्ला सकरावल खैरून्निशां अस्पताल के बगल में कूड़ा हटवाने की व्यवस्था जलूस के मार्ग पर हुये गड्ढों पर हुये जल भराव को मिट्टी या मोहल्ला छज्जापुर में मेन रोड पर कूड़ा हटवाने की व्यवस्था।
मोहल्ला अलीगंज में बड़ी मजिस्द के पास मेन रोड पर कूड़ा हटवाने की व्यवस्था। तलवापार अन्दर पुलिया के दोनों तरफ ठोकर है जिससे ई-रिक्शा पलट जाता है उसे सही कराने की व्यवस्था करें। मोहल्ला काजीपुरा अंजुमन मस्जिद के पास मेन सड़क पर गड्ढा मुक्त कराने की व्यवस्था कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालो में मोहम्मद आरिफ खा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।