Ayodhya

25 हजार का इनामिया चोर गिरोह के सरगना को एसटीएफ ने पकड़ा

  • 25 हजार का इनामिया चोर गिरोह के सरगना को एसटीएफ ने पकड़ा

जलालपुर, अंबेडकरनगर। अंतर जनपदीय चोरी का गैंग चलाने वाले 25 हजार रुपए के इनामिया गैंगस्टर के आरोपी को लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जौनपुर और आजमगढ़ में चोरी और बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। इस अभियुक्त को बीते कई माह से एसटीएफ तलाश रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के थाना रामपुर के गांव वाजिदपुर निवासी करन ओझा चोरी का गैंग चलाता है। इसके गैंग के सदस्य मोबाइल टावर से कीमती बैटरी चोरी कर बेचते थे। बीते 28 फरवरी की रात को मालीपुर थाना के इस्माइलपुर गंज स्थित मोबाइल टावर से 24 अदद बैटरी चोरी कर फरार हो गया था। तत्समय टेक्नीशियन अशोक कुमार वर्मा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसी टीम ने आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के कलाफतपुर और जौनपुर जनपद के खेतासराय के मनेछा गांव स्थित टावर से बैटरी चोरी कर फरार हो गए थे। अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस और एसओजी टीम ने मोबाइल टावर पर चोरी के दिन एक्टिव मोबाइल को खंगाला तो इस गैंग का नाम प्रकाश में आया था। नाम प्रकाश में आने के बाद मालीपुर पुलिस ने गैंगस्टर की धारा में मुकदमा दर्ज कर इसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था।

बीते शुक्रवार को लखनऊ एसटीएफ टीम ने उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी के नेतृत्व में गैंगस्टर के आरोपी करन ओझा के जौनपुर जनपद के थाना रामपुर के गांव वाजिदपुर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर मालीपुर पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए सांप दिया। मालीपुर पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!