Ayodhya

25 केवीए का फूंका ट्रांसफार्मर, उमस भरी गर्मी से उपभोक्ता परेशान

 

अम्बेडकरनगर। .बीती रात विद्युत उपकेंद्र मकोईया अंतर्गत बसखारी-जलालपुर रोड पर कोल्ड स्टोर के पास लगा 25 केवीए ट्रांसफार्मर तेज आग की लैपटों के साथ जल गया। जिससे उमस भरी गर्मी में नगर वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नगर वासियों को इस उमश भरी गर्मी में पूरी रात बिना बिजली व पंखे के गुजारनी पड़ी। बताते चलें कि जलालपुर रोड पर कोल्ड स्टोर के पास लगा 25 केवीए ट्रांसफार्मर 2 दिनों से खराब था जिसे रविवार देर शाम बनाया गया ट्रांसफार्मर बनने पर जहां लोगों ने राहत की सांस लिया। वहीं देर रात लगभग 11ः30 बजे ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया और सोमवार दोपहर बाद तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका। स्थानीय नगरवासी मनोज मद्धेशिया ,कलाम शाह,डॉ. अकरम,राहुल गुप्ता आदि ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग किया है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जल्द से जल्द विद्युत ट्रांसफार्मर दिया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!