Ayodhya

25 हजार के इनामिया अपराधी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

  • 25 हजार के इनामिया अपराधी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

जलालपुर।अंबेडकरनगर।मालीपुर पुलिस ने गैंगस्टर अभियुक्त और 25 हजार रुपए का इनामियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।विदित हो कि जौनपुर जनपद के रामपुर थाना और रामपुर गांव निवासी आशीष दुबे के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के साथ ही 25 हजार रुपए का इनामियां अपराधी है। जिसे पुलिस तलाश रही थी। पुलिस ने अभियुक्त आशीष दुबे को उनके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रियंका पांडे ने बताया कि आशीष दुबे चोरी का गैंग चलाता है। उसके विरुद्ध आजमगढ़, जौनपुर और अंबेडकरनगर में चोरी और बरामदगी के कई मुकदमे दर्ज हैं। संगठित अपराध के चलते पुलिस इसे तलाश रही थी।इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!