Ayodhya
234 पशुओं का टीकाकरण व निःशुल्क दवाएं वितरित

टांडा ,अंबेडकरनगर। विकास खंड टांडा के ग्राम पंचायत मांझा उल्टाहवा में डॉ शिव चंद यादव उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टांडा के नेतृत्व में बाढ़ आने के पूर्व चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान 234 पशुओं को निःशुल्क दवाएं वितरित किया गया तथा 658 पशुओं को एच एस टीकाकरण किया गया। चिकित्सा शिविर में मसलाहुद्दीन खान वेटेरिनरी फार्मासिस्ट, राम सुमन, विकास, अजय यादव,अरसे आलम,राम दयाल यादव, निखिल, आफताब अहमद प्रशिक्षित पैरावेट ने पूरा सहयोग प्रदान किया। इस दौरान पशु पालक हरि राम, विजई, सोमई,मोती वर्मा, एसपी यादव आदि मौजूद रहे।