Ayodhya

18 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल,कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

  • 18 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल,कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

जलालपु, अंबेडकरनगर। मालीपुर उपकेन्द्र पर तैनात बिजली कर्मियों की लापरवाही से शनिवार शाम को गई बिजली रविवार दोपहर में बहाल हो पाई। मच्छरो के प्रकोप तथा भीषण गर्मी उमस के बीच उपभोक्ता रात काटने को बिवश रहे। तकनीकी गड़बड़ी के चलते लगभग 25 हजार की आबादी को 18 घंटा बिजली मयस्सर नहीं हुई।

विदित हो कि बीते शाम 4ः30 बजे मालीपुर क्षेत्र में आंधी आ गई। आंधी आने से मालीपुर उपकेंद्र से जुड़े भदोही, मालीपुर और देवसरा फीडर को बंद कर दिया गया। जब आंधी समाप्त हुई तो तीनों फीडर पर तकनीकी गड़बड़ी आ गई। मालीपुर फीडर पर थाना के पास तार गिर गया जिसे शाम 8 बजे तक सही कर लिया गया और मालीपुर फीडर के तीन गांवो को बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई।

किंतु सहाजतपुर का फाल्ट दुरुस्त नहीं किया गया। देवसरा फीडर पर लाइन मैन दीप चंद अपनी टीम के साथ रात 12 बजे तक फाल्ट ढूंढते रहे किंतु फाल्ट नहीं मिला लिहाजा सुबह 7ः30 बजे बिजली बहाल हो पाई। पूरी रात 19 गावों की आबादी अंधेरे में रहने को बिवश रहे। लाइन मैन की लापरवाही से भदोई फीडर पर रविवार 11ः30 बजे बिजली बहाल हो पाई। जब कि यहां एक तार गिरा था जिसे बनाने में 18 घंटे लगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!