14 अगस्त को होगा उपाध्यक्ष का चुनाव, मुकाबला हुआ और रोचक

-
14 अगस्त को होगा उपाध्यक्ष का चुनाव, मुकाबला हुआ और रोचक।
टांडा (अम्बेडकरनगर) टांडा अधिवक्ता संघ के वर्ष 2025-26 के चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए थे। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर विजेताओं की घोषणा हो चुकी थी, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर मुकाबला बराबरी पर छूटने से नतीजा अटक गया था।
उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में मोहम्मद शाहिद और विद्याराम चौहान को 52-52 मत प्राप्त हुए थे। इस कारण विजेता का फैसला नहीं हो सका। मंगलवार को दिन में करीब 1 बजे दोनों प्रत्याशियों से बातचीत की गई, लेकिन सहमति न बनने पर एल्डर्स कमेटी ने पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया।
चेयरमैन एल्डर्स कमेटी रक्षाराम वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए पुनर्मतदान 14 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कराया जाएगा। मतगणना उसी दिन दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी और समाप्ति के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पुनर्मतदान में भी मतों की संख्या बराबर रही तो परिणाम का निर्णय ‘टॉस’ के माध्यम से किया जाएगा।