Ayodhya

1332 छात्रों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में वितरण हुआ स्मार्टफोन

  • 1332 छात्रों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में वितरण हुआ स्मार्टफोन

अंबेडकरनगर। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी रोशनी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियां द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। एमएलसी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के सपने को सार्थक करने में यह स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम शिक्षा जगत में ज्ञान को बिस्तर पर प्राप्त करने में तथा ऑनलाइन पढ़ाई करने में विद्यार्थी को बहुत ही सहयोग प्राप्त होता है। सरकार की यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कार्य है। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बने। स्मार्ट फोन का उपयोग विद्यार्थियों के द्वारा ज्ञान की वृद्धि करने में ही करना चाहिए। आज का युग आधुनिक कंप्यूटर युग है। इस वैज्ञानिक युग में मुख्यमंत्री ने जो डिजिटल इंडिया का एक सपना देखा था वह इस योजना में संचालित होती नजर आ रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष कहा कि देश भर में छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि शिक्षा देश के सभी परिवारों व बच्चों का अधिकार है तथा इस योजना को निरंतर गतिमान रखना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को संस्कार का भी विकास निरंतर होना चाहिए जिसमें विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके और वह एक अच्छे नागरिक बनकर देश को ऊंचाइयों पर ले जाए जाने में अपनी विशेष योग्यताओं व कौशलों से सहयोग प्रदान करें। मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा भी विस्तार से स्मार्टफोन के बारे में चर्चा किया गया। अंतिम वर्ष की छात्र-छात्राओं को 1332 स्मार्टफोन देकर एमएलसी ने कहा इसका उपयोग सिर्फ पढ़ाई में करना और आगे बढ़ाना यही लक्ष्य होना चाहिए। सरकार द्वारा चलाई गई स्मार्टफोन वितरण योजना जो एक महत्वपूर्ण पहल है डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने वाली योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!