10 किलो गांजा,बाइक के साथ संतोष व अंजली को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

-
10 किलो गांजा,बाइक के साथ संतोष व अंजली को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
टांडा,अम्बेडकरनगर | मुखबिर की सूचना पर अलीगंज पुलिस ने दो अभियुक्तो को 10 किलो 3 सौ गांजे , एक मोटर साइकिल तथा दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है
जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक रामउग्रह कुशवाहा मय हमराहियान हेड कास्टेबल धनन्जय सिंह पटेल, हेडकास्टेबल घनश्याम यादव, हेडकास्टेबल रामअवध पाल, कास्टेबल रामप्रवेश यादव व महिलाकास्टेबल पूजा गुप्ता के साथ गस्त कर रहे थे ।
कि इसी बीच मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर निगरानी करने लगे इसी बीच देर बाद शाम करीब 5 बजे एक मोटर साइकिल से दो लोग अकबरपुर की तरफ से आते दिखाई दिये जिन्हें हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। पकड़े गये लोगों में एक महिला भी थी ।जिनसे नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम संतोष कुमार यादव पुत्र राम कुबेर यादव निवासी अशरफाबाद पकडिया थाना बेवाना बताया तथा दूसरी महिला ने अपना नाम अंजली उर्फ अंजना पुत्री महेन्द्र निवासी पुरवा मकदूमपुर थाना जैतपुर बताया तथा पूछताछ पर बताया कि उनका एक गांजा की तस्करी का एक गैंग है।
जो अन्य प्रान्तों जनपदों से माल 12 से 15 हजार प्रति किग्रा) में लाकर कर अन्य जनपदों में 20 से 25 हजार रूपये के मोटे दामों में बेंचते है। पूछताछ पर अंजली ने बताया कि सम्मनपुर के एक व्यक्ति जो स्वयं बलिया में उन्हें बुलाते है और वहीं माल देते है जिसे मैं लाकर संतोष कुमार यादव को दे देती हूँ जो इसे अलग अलग लोगों को तथा वे स्वयं भी पुडिया बनाकर इसे 100रू. से 150 रू. प्रति पुडिया बेंचकर धन कमाते है। मुझे हर बार 5 से 7 हजार रूपये माल लाने के लिए मिलता है।
पकड़े गये व्यक्तियों को धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट में हिरासत पुलिस मे लिया गया । अलीगंज थानाध्यक्ष बृजेन्द्र शर्मा ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों का न्यायालय चलान कर दिया गया ।