⏯️देखें वीडियो! भीटी सीएचसी अधीक्षक मनोज सिंह की गुंडई आई सामने गोलबंद होकर समस्त सीएचओ पर हुए हमलावर दी उठा लेने की धमकी

-
👉समस्त सीएचओ/महिला सीएचओ जो ऑफिशल लेटर लेकर एमओआईसी के पास पहुंचे थे
-
👉सीएचसी अधीक्षक द्वारा जबरन लगाए जा रहे ड्यूटी को बनाया शोषण का रास्ता
-
👉स्टाफ के साथ समस्त सीएचओ हुए हमलावर हुए सीएससी अधीक्षक और दे डाली धमकी
-
👉भीटी ब्लाक के समस्त सीएचओ ने सीएमओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की
अंबेडकर नगर। भीटी ब्लाक अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी का आज अजब-गजब का कारनामा सामने आया है जिसमें सीएचसी अधीक्षक मनोज सिंह की गुंडई साफ तौर सामने आई है।
भीटी ब्लाक के समस्त सीएचओ ने सामूहिक रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंबेडकरनगर को सीएचसी अधीक्षक मनोज सिंह एवं सीएचसी स्टाफ द्वारा किए गए घटिया कृतज्ञता और अभद्रता का व्यवहार को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में दर्शाया गया है कि पूरे स्टाफ के साथ ऑफिशियल लेटर लेकर आए सभी सीएच ओ/महिला सीएचओ पर आक्रामक होकर टूट पड़े और उठा लेने की दे डाली धमकी।
सीएचओ को अनाप-शनाप कहते हुए गाली-गलौच देने लगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी ब्लाक के सभी सीएचओ टीकाकरण न करने के संबंध में ऑफिशियल लेटर लेकर सीएचसी प्रभारी मनोज सिंह के पास गए हुए थे और जिसे देख सीएचसी प्रभारी मनोज सिंह भड़क गए और आग बबूला होकर अपने पद की गरिमा का दुरुपयोग करते हुए आव देखा न ताव मौजूद सभी समस्त सीएचओ को अनाप-शनाप कहते हुए गाली-गलौच देने लगे,जिसका मौजूद समस्त सीएचओ ने विरोध किया तो सीएचसी प्रभारी अपना आपा खो बैठे और अपनी पूरी अस्पताल की टीम को बुलाकर हमलावर हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
किस तरह से सीएचसी प्रभारी मनोज सिंह अपने सीएचसी के स्टाफ के साथ ऑफिशियल लेटर लेकर आए समस्त सीएचओ एवं महिला सीएचओ पर किस तरह हमलावर हो गए पहले तो इन्हें मारा-पीटा जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नितिन कुमार घायल होकर गिर पड़े जिससे उन्हें काफी चोटें आई है तो वही बीच-बचाव कर रहे मौजूद महिला सीएचओ के साथ अभद्र पूर्ण व्यवहार किया। पूरी दबंगई और गुंडई अंदाज में धमकी दे डाली कि तुम जितने भी सीएचओ हो सभी को उठवा लूंगा।
घटना से आहत भीटी ब्लाक के समस्त सीएचओ काफी डरे और सहमे हुए हैं सीएचसी अधीक्षक और व स्टाफ के द्वारा ऐसे घटिया कृत घटना को अंजाम दिया गया और सीएचसी अधीक्षक की धमकी से सभी सम भी सीएचओ ने भविष्य में किसी भी अनहोनी या घटना घटित होने की आशंका जताई है और कहां है कि यदि किसी भी श्री अशोक के साथ भविष्य में कोई घटना घटित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सीएचसी अधीक्षक मनोज सिंह और सीएचसी के स्टाफ की होगी।
आखिरकार उत्तर प्रदेश के योगी सरकार इतनी शक्ति के बावजूद भी जिम्मेदार पद पर बैठे यह अधिकारी अपने पद की गरिमा और कर्तव्य को कैसे भूल जाते हैं और गुंडई पर उतारू हो जाते हैं ऐसे मन बढ़ दबंग अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए जिससे छोटे कर्मचारियों/अधिकारियों एवं जनता में सरकार के सास और अस्पष्ट दिशा-निर्देशों,कार्यों, नियमों और विभाग पर भरोसा बरकरार बना रह सके। अब देखना है कि इस प्रकरण में मुख्य किस्सा अधिकारी कौन सा अहम कदम उठाते हैं। जो भीटी ब्लॉक के समस्त सीएचओ को सुरक्षित और सहज बना सके।