हेल्प प्वाइंट एनजीओ टीम ने 102 वां बेड जरूरतमंदों को कराया उपलब्ध

अम्बेडकरनगर। सामाजिक एवं कल्याणकारी संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ द्वारा जहां स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर लगातार फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाता है वहीं हेल्प प्वाइंट की हीरापुर टीम द्वारा कन्या विवाह सहयोग सेवा के तहत जरूरत मंदों को डबल व सिंगल बेड, सिंगारदान, हाथ सिलाई मशीन, मेज कुर्सी आदि सामान मुहैय्या कराया जा रहा है। बुधवार को पुनः एक जरूरत मंद परिवार को उनकी बेटी की शादी के लिए डबल बेड मुहैय्या कराया गया। हेल्प प्वाइंट एनजीओ द्वारा 102वां बेड हंसवर थानाध्यक्ष वी.बी सिंह के हाथों दिलाया गया। डबल बेड लाभार्थिनी को सवा किलो मिठाई भी भेंट की गई। उक्त अवसर पर हेल्प प्वाइंट एनजीओ हीरापुर टीम अध्यक्ष समाजसेवी आफताब अहमद उर्फ बबलू खान, विपुल यादव आदि मौजूद रहे। हेल्प प्वाइंट एनजीओ के संस्थापक फखरे आलम खान ने थानाध्यक्ष हंसवर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हीरापुर टीम की हौसला अफजाई किया। हेल्प प्वाइंट एनजीओ द्वारा टांडा नगर सहित हीरापुर, भूलेपुर आदि क्षेत्रों में भी निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर जरूरत मंदों को दवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है।