Ayodhya

हुसैनपुर बीबीपुर में मजलिस- ए- चेहल्लुम का आयोजन

 

 

अम्बेडकरनगर।जलालपुर तहसील क्षेत्र के हुसैनपुर बीबीपुर में रविवार को बरा-ए-ईसाल-सवाब सय्यद मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन मरहूम इब्न सय्यद शेर अली मरहूम की मजलिस- ए- चेहल्लुम का आयोजन किया गया।प्रात: पहली मजलिस को मौलाना मोहम्मद जीशान कानपुर ने खिताब करते हुए कहा कि हर इंसान को प्रत्येक दिन गनीमत समझ कर जिंदगी बसर करना चाहि,न जाने कब इंसान को अल्लाह की बारगाह में हाजिरी देना पड़ जाय ।दूसरी मजलिस को मौलाना सैयद हैदर मेंहदी बस्ती ने खिताब किया। उन्होंने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि माता- पिता का मर्तबा अल्लाह के नजदीक बहुत बुलंद है। माता- पिता की देखभाल करना बच्चों पर लाजिम है। उन्होंने कुरान मजीद के हवाले से कहा कि माता- पिता यदि बुढ़ापे को पहुंच जाएं तो उनके सामने उफ तक न कहें। मौलाना ने हज़रत इमाम जैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम के मसाएब बयान किया।इससे पहले जव्वार हुसैन कर्बलाई उनके हमनवां ने मर्सिया ख्वानी व अयान रिजवी दिल्ली ने पेश ख्वानी किया। रसूलपुर,हजपुरा, उफरौली,भीखपुर,गौरा मोहम्मद पुर,मछली गांव, दाऊदपुर जलालपुर के मोमनीन बड़ी संख्या में मजलिस में शरीक हुए। संचालन मीर तालिब अब्बास ने किया। आयोजक सय्यद मोहम्मद निसार आसिफ ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!