हादसे में मृत सफाई कर्मी के पिता ने दर्ज कराया अज्ञात वाहन पर मुकदमा

अंबेडकरनगर। दुर्घटना में मृत सफाई कर्मी के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। दुर्घटना अकबरपुर कोतवाली के न्योंतरिया के पास घटित हुई थी। सम्मनपुर थाना के कजरी जमालुद्दीनपुर निवासी शिवपूजन पुत्र महादेव ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका सफाईकर्मी पुत्र 5 मई की शाम को गांव से ही टांडा कोतवाली के डिहवा दौलतपुर गांव में बाइक से बारात जा रहा था।जब वह कुर्की रोड न्योंतरिया के पास पहुंचा पीछे से किसी अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया था। मेरे पुत्र की ही मोबाइल से किसी अपरिचित ने फोन कर दुर्घटना की सूचना दी।फोन की सूचना पर जब मैं वहां पहुंचा तो देखा मेरे पुत्र के सिर में गंभीर चोट लगी थी और वह सड़क पर पड़ा हुआ था। एंबुलेंस से उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर दशा देख चिकित्सक ने राजकीय महामाया मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।