हाते में गाय जाने के प्रकरण में एक गुट का दूसरे पर हमला

टांडा,अम्बेडकरनगर। हाते में गाय चली जाने से नाराज एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी केशरा देवी पत्नी पुद्दन निवासी देवहट (मुरलीपुर) थाना कोतवाली-टाण्डा की स्थाई निवासी है। प्रार्थिनी की पुत्री प्रीती उम 21 वर्ष कल बीते दिनों घर के सामने खड़ी थी तभी विपक्षी रामसरोज पुत्र रामफल निवासी ग्राम उपरोक्त के हाते में प्रार्थिनी की गाय चले जाने को लेकर विपक्षी रामसरोज व उनका पुत्र विकास दोनो ने प्रार्थिनी की लड़की को भद्दी- भद्दी गालिया देते हुए लठी डण्डा लेकर आये मुझे भी गाली- गलौज दिऐ मेरे घर के सामने आकर मेरी लड़की को हाथ से धक्का देकर मारे पीटे और जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर भाग गये तथा मुझे भी मारने-पीटने लगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।