Ayodhya

हनुमान मंदिर पर महा आरती को लेकर एसडीएम ने व्यवस्था का निरीक्षण किया

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। नगर के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर के निकट स्थित घाट पर प्रतिदिन अयोध्या व बनारस की तर्ज पर सरयू की महाआरती होगी जिसका शुभारम्भ 23 जुलाई दिन मंगलवार से होगा इस दिन विशाल भंडारे का आयोजन हनुमानगढ़ी घाट पर होगा। महाआरती के शुभारम्भ की तैयारी के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता ,अधिशासी अधिकारी टांडा डा. आशीष कुमार सिंह ने हनुमानगढ़ी घाट पर सारी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसडीएम ने जरूरी व्यवस्थाओ को पूरा करने के निर्देश दिये सरयू आरती के शुभारंभ का दिन निर्धारित होने के बाद हनुमान गढी घाट पर साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य तेज हो गया है। सभासद राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि महाआरती शुभारम्भ कार्यक्रम में जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दिन विशाल भंडारा भी होगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!