Ayodhya

स्थापना दिवस पर विहिप ने दिया एकजुटता का संदेश प्रखंड

टांडा अम्बेडकरनगर. के दरियापुर गांव हनुमान जी के मंदिर में प्रखंड अध्यक्ष अंकित गांधी के संयोजन में आयोजित हुई नागरिकों को वर्तमान हालत से रुबरु कराते हुए एकजुटता का सबक दिया! कार्यक्रम में मुख्यवक्ता प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू रहे!
आयोजित कार्यक्रम में अपना विचार प्रस्तुत करते हुए श्याम बाबू ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित नागरिकों को कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना धर्म की रक्षा के उद्देश्य से की गई। आज विश्व के 42 देशों में यह संगठन सक्रिय होकर कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा विदेशी आक्रमणकारियों ने सबसे ज्यादा हमारे धर्म को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया और जबरन प्रताड़ित कर लोगों के धर्मांतरण कराए गए। लोगों को तरह तरह से प्रताड़ित किया गया। जब देश आजाद हुआ तब भी धर्म के नाम पर इसका एक टुकड़ा अलग कर दिया गया। उन्होंने कहा धर्म की रक्षा के लिए महापुरुष अवतार लेते हैं।

आज आवश्यकता है कि हम सब विहिप के योद्धा बनकर जो आंखे बुरी नियत से हमारे देश धर्म समाज की तरफ उठे उसका प्रतिकार कर खुद और समाज सुरक्षित करें!श्याम बाबू ने कहा हमे हमारे ही देश मे दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर शोषण किया गया हमारे ही देश हमारे प्रमुख मान विन्दुओं पर कुठाराघात किया जा रहा था.

जिस कारण योगिराज श्रीकृष्ण के पावन जन्मदिवस के दिन महाराष्ट्र के संदीपनी आश्रम में पूज्य चिन्मयानंद जी महाराज व संघ के द्वितीय सर संघचालक गुरु जी के उपस्थिति में देश भर के सन्तो के आशिर्वाद से 1964 में विहिप की स्थापना कर हर परिस्थिति का सामना करते हुए हिन्दुओ के स्वाभिमान की रक्षा संगठन ने देश के लाखों करोङो कार्यकर्ताओ के बल पर किया! मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक आलोक चौरसिया ने उपस्थित ग्रामवासियो को एकजुट करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का नगर सत्संग प्रमुख टांडा अनिल गौतमने किया, रवि गुप्ता,अनिल गौतम ने भजन प्रस्तुत कर लोगो के मन को मोहा!
कार्यक्रम में शम्भू,अखिलेश श्रीवास्तव,अनुराग पांडे,हर्षित गांधी,लोकतंत्र सेनानी रामशंकर गुप्ता,राम सूरत,राम दीन, बिंद्राज, मिश्री लाल,रामजनम, राम प्रीत,रामहित वर्मा,शोभावती,बसंतलाल,राम स्वारथ, शिवकुमार,राम अजोर,जगदीष,मोतीलाल,राम सजीवन, सुरेश,लालचन्द्र,बाबूलाल,सहित सैकड़ों की संख्या में माताएं बहने उपस्थिति रहकर देश धर्म समाज मे अपनी महती भूमिका निभाने का संकल्प लिया!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!